महोबा में News18 के प्रोग्राम “”कहता है वोटर” में युवा मजदूर लालाराम बने विजेता । जिला संवाददाता मनोज ओझा ने लालाराम को सौंपा सैमसंग का मोबाइल सेट ।


(रशीद क़ुरैशी)
देश में बढ़ते डिजिटल क्रांति के दौर में NEWS 18 भी अपनी सहभागिता देने में पीछे नहीं है ।पीएम मोदी, सीएम योगी के द्वारा हर युवा को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की पहल में NEWS 18 ने बुंदेलखंड के महोबा में “” कहता है वोटर”” के विजेता लालाराम को सैमसंग का मोबाइल देकर बड़ी भागीदारी निभाई है । NEWS 18 की ईमानदार सोच और पहल के चलते गांव का युवा एक डिजिटल तकनीक से जुड़ गया है । NEWS 18 का प्रोग्राम देखकर विजेता बने लालाराम ने अन्य साथियों से भी NEWS 18 देखने की अपील की है ।

महोबा सदर तहसील के पहरा गांव में रहने वाला राजाराम का बेटा लालाराम ईट भट्टे पर काम दैनिक मजदूरी करने का काम करता है । काम से फुर्सत पाने के बाद लालाराम सबसे ज्यादा न्यूज़ चैनलों में NEWS 18 उत्तर प्रदेश को देखकर खासा प्रभावित होता है । यही वजह है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लालाराम न्यूज़ 18 के खास प्रोग्राम “”कहता है वोटर”” को लगातार देखने वाला दर्शक बना है । और उसमें प्रोग्राम में पूछे गए सवालों का सही और सटीक जवाब दिया है । आज लालाराम NEWS 18 की टीम के द्वारा दिए गए इस शानदार मोबाइल उपहार भेंट से बेहद खुश नजर आ रहा है ।। ऐतिहासिक आल्हा चौक पर न्यूज़ 18 के वरिष्ठ संवाददाता के हाथों से मोबाइल लेकर लालाराम में नेटवर्क 18 के चेयरमैन सहित सभी अधिकारियों का आभार जताया है । उसने कहा कि अभी तक तो हम सिर्फ टीवी पर प्रोग्राम देख आते थे। मगर आज इस डिजिटल क्रांति के दौर में अब हम मोबाइल में भी NEWS 18 को बेहतर तरीके से देख सकेंगे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *