महोबा डीएम ने नेहरू इंटर कॉलेज में संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा का लिया जायजा


(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनोज कुमार ने नेहरू इंटर कॉलेज महोबा में संचालित बोर्ड परीक्षा कक्षवार औचक भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान डीएम ने सीसीटीवी कैमरा कक्षों तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्यो को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना हमारा मुख्य दायित्वहै।इसलिए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक विद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रहेगी सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक सहित समस्त अधिकारीगण जिनकी भी ड्यूटी लगाई गई है वे ड्यूटी को गंभीरता पूर्वक लें, ससमय अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे, कोई भी अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *