(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में आर्यावर्त बैंक की स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक में उपस्थित सम्मानित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है । तो वही किसानों के लिए ऋण समझौता योजना चलाकर बड़ी सौगात देने की पहल की है । बैंक मैनेजर पुनीत सिरोठिया द्वारा कार्यक्रम में कई आर्यावर्त बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं योजनाओं की जानकारी दी गयी
आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक के एनपीए ऋण खाता धारकों के लिए बैंक में रेड समझौता योजना चलाई जा रही है । जिसमें किसी मजबूरी बस अपने ऋण की अदायगी न कर सकने वाले ऋणी बैंक से समझौता कर मूलधन एवं ब्याज में भारी छूट के साथ नए ऋण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं । भारत सरकार की पहल पर बैंक द्वारा हर ऋणी को 2 लाख की मुफ्त दुर्घटना बीमा प्रदान की जा रही है। अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष विवेक ने इस अवसर पर कहां की आर्यावर्त बैंक जनपद महोबा के दूरस्थ गांव तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रही है । जिससे जनपद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हो रहा है। इस कार्यक्रम में आर्यावर्त बैंक के समस्त स्टाफ अरुण कुमार मिश्रा,सुरेश कुमार शर्मा, मनीष वर्मा, मनोज कुमार वर्मा ,शाहनवाज ,विश्वास श्रीमती रीना राय राजेश कुमार यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।