(रशीद क़ुरैशी)
महोबा के बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर को बाँदा हमीरपुर विधान परिषद की सीट से निर्विरोध सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है निर्विरोध सदस्य बनने के बाद जनपद में आते ही कार्यकर्ताओं माता बहनों ने तिलक कर माथा चूम आशीर्वाद दिया है । समर्थकों ने फलों और मिठाइयों से जगह-जगह तुलादान व फूलमाला व आतिशबाजी कर नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य का स्वागत किया है । वरिष्ठ समाजसेवी दुष्यंत सिंह परमार (लल्लू भैया ) ने अपने साथी युवराज सिंह सहित सैंकड़ो समर्थकों के साथ हमीरपुर चुंगी के पास भारी स्वागत पंडाल लगाकर कर नवनिर्वाचित एमएलसी सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर का फलों से तुलादान करते हुए माल्यार्पण किया।
आपको बता दे कि चित्रकूट मंडल की विधान परिषद सीट से निर्विरोध सदस्य बनने के बाद महोबा की सड़कों पर कार्यकर्ताओं समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपने जिले के नेता को एमएलसी सदस्य बनने की खुशी में सौ सौ कदम की दूरी पर नेता का तुलादान फूलमालाएं पहनाने का सिलसिला दोपहर से देर शाम तक चलता रहा ।
हर एक समर्थक और कार्यकर्ता विधान परिषद सदस्य को जीत की बधाई देकर आतिशबाजी करते नजर आए । तो वही उनके गृह नगर की बुजुर्ग माता बहनों ने तिलक कर स्वागत किया । जितेंद्र सेंगर ने कहा की है हमारे कार्यकर्ताओं की जीत है पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करते हैं । एक-एक कार्यकर्ता स्वयं प्रत्याशी बनकर काम कर रहा था जिसका नतीजा सामने है कि आज बीजेपी का छोटा सा कार्यकर्ता एमएलसी विधायक है । बाँदा हमीरपुर महोबा चित्रकूट जनपदों का विकास बड़े स्तर पर किया जाएगा । देवतुल्य कार्यकर्ताओ के मान सम्मान का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा । जनता का विश्वास एक बार फिर बीजेपी ने जीतकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई है ।