महोबा जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ परीक्षा केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनोज कुमार द्वारा डीएवी तथा नेहरू इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्रों में कक्षावार भ्रमण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

डीएम ने उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा कक्ष, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा।इस मौके पर उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि बोर्ड की परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है।इस हेतु सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहने चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के सभी 30 परीक्षा केंद्रों पर जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक विद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रखी जा रही है।जो भी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में बाधक बनेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी।उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड से जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान एसडीम सदर जितेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर एमएल यादव, क्रीड़ाधिकारी राम चन्द्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *