(रशीद क़ुरैशी)
महोबा विधानसभा 230 का चुनाव अपने आखिरी मुकाम में पहुँच गया है। अपनी जीत पाने के लिए उम्मीदवार एड़ी – चोटी का जोर लगाकर अपना जनसम्पर्क कार्यक्रम युद्ध -स्तर पर कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी से मैदान में उतरे प्रत्याशी मनोज तिवारी को ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर समर्थन के साथ -साथ शहरवासियों के पूरा समर्थन मिल रहा है।
पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा मनोज तिवारी के साथ
हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलने बाले उनकी जीत के लिए गांव और शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं।आज नवीन गल्लामंडी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी का व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया और मौजूद आमजनमानस ने जीत का आशीर्वाद दिया। नवीन गल्लामंडी में कल्लू शर्मा , रज्जू शर्मा की अगुवाई में मनोज तिवारी का पूरी मंडी परिसर में मौजूद व्यापरियों , किसानों, और अन्य लोगो से जनसम्पर्क कराते हुए जीत रूपी आशीर्वाद दिलाया। वहीं मनोज तिवारी का गल्लामंडी के अलग अलग प्रतिष्ठानों पर फल और मिठाइयों से तुलादान किया गया। इस मौके पर भारी मात्रा में सपाई नेता मौजूद रहे।