(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले के 27 वें स्थापना दिवस पर प्रेस क्लब द्वारा जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को फूल देकर और मुंह मीठा कराकर बधाई दी और आलाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जिले में पर्यटन को और बढ़ावा मिले और महोबा जिले की पुरानी धरोहरों का सुंदरीकरण हो जो जिससे जिले की अन्य जगहों में पहचान स्थापित है। अधिकारियों ने भी जिले को भव्य पहचान दिलाये जाने का आश्वासन दिया और चुनाव के बाद युद्धस्तर पर पर्यटन को बढाबा मिल सके इसके लिए कार्य कराने को कहा है।
स्मरण रहे कि 11 फरवरी 1995 को महोबा जिला बना था आज महोबा जिला बने हुए 27 वर्ष हो गए हैं। जिलाधिकारी मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह से प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा , राजेश चतुर्वेदी, अशोक बाजपेई, अनुज शर्मा , नईम – उर्रहमान वरिष्ठ पत्रकारों ने फूल भेंट करते हुए मुंह मीठा कराया और जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए । जिले को पर्यटन सहित अन्य स्थानो में पहचान मिल सके इसकी अपील की । वही जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि हर सम्भव जिले में विकास कार्य कराए जाएंगे और पर्यटन को बढाबा मिल सके इसके लिए रुके हुए कार्य चुनाव बाद युद्धस्तर पर पूरे किए जाएंगे।