(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयुर्वेद विभाग विशेष रूप से सक्रिय है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा चुनाव ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुरक्षा किट उपलब्ध कराने की योजना बनाई गयी है।आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मतदान कार्मिकों को आयु रक्षा किट जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।
आज राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान महोबा में आयुष रक्षा किट वितरण प्रभारी डॉ राम किशोर ने मीडिया प्रभारी सतीश यादव तथा ग्राम्य विकास अभिकरण के प्रधान सहायक संतोष कुमार निगम को आयु रक्षा इम्यूनो बूस्टिंग किट उपलब्ध कराते हुए जानकारी दी, कि अब तक लगभग 3500 कार्मिकों को यह किट उपलब्ध करायी जा चुकी है।उन्होंने सभी हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा चुनाव ड्यूटी करने वाले कार्मिकों से अनुरोध किया है कि यह किट अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें।कोरोना से बचाव के दृष्टिगत यह आयुर्वेदिक किट अत्यंत महत्वपूर्ण है।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय लोगों द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाया गया।आयुर्वेद का आयुरक्षा किट तथा अन्य औषधियां काफी हद तक कारगर साबित हुईं।प्रदेश में विधानसभा चुनाव और कोविड संक्रमण को देखते हुए आयुर्वेद निदेशालय ने चुनाव ड्यूटी करने वाले कार्मिकों, हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर को आयुरक्षा किट उपलब्ध कराने निर्णय लिया है। इस संबंध में निदेशक आयुर्वेद प्रो. एस एन सिंह ने पत्र जारी किया है जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को किट वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।उन्होंने बताया कि सभी विभागों से कर्मचारियों का डेटा प्राप्त कर लिया गया है और तदनुसार आयु रक्षा किट वितरित करने के लिए जगह-जगह पर कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान महोबा में आयोजित कैम्प में आयुर्वेद विभाग के फार्मासिस्ट अनिल कुमार, योग प्रशिक्षक सचिन कुमार सहित सहायक राजेश कुमार व सत्येंद्र कुमार द्वारा किट वितरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है।