जन अधिकार पार्टी ने चरखारी से श्रीमती डॉ संतोष सिंह को बनाया उम्मीदवार

नेशनल मीडिया 24×7-
चरखारी, महोबा। विधानसभा के चुनावों की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जनपद की चरखारी विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी ने एमबीबीएस एमडी श्रीमती डॉ संतोष सिंह पुत्र वधु डॉ धनपत सिंह पूर्व कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। डॉ संतोष सिंह लोधी बगल के कस्बे राठ में बृजरानी नर्सिंग होम का संचालन करतीं है। जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के हजारों मरीजों का निःशुल्क इलाज किया है। लोधी जाति के बाद कुशवाहा बाहुल्य इस सीट पर डॉ संतोष सिंह की दावेदारी से अन्य पार्टियों में भी हलचलें तेज हो गई हैं। पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा भी इस क्षेत्र में खासी मेहनत की गई है। जिससे माना जा रहा है उनके जाति के लोगों में उनके प्रति खासा झुकाव भी है। डॉ संतोष सिंह का कहना है कि उनका उद्देश्य राजनीति में आकर गरीब, पिछड़े और वंचित समाज की सेवा करना है। कहा कि उनका लक्ष्य है कि वे बुन्देलखण्ड के गौरव स्वामी ब्रह्मानंद को भारत रत्न सम्मान दिलवाये। उन्होंने कहा कि अगर चरखारी की जनता जनार्दन उन्हें मौका देती है तो वो विकास से कोशों दूर चरखारी को सच में बुन्देलखण्ड का कश्मीर बना कर दम लेंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *