(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में कल 30 दिसम्बर को भव्य राजनैतिक अधिकार और चेतना रैली का आयोजन होना है। इसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पुरवार द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है।
आपको बतादे की अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं ट्रेडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा संचालित राजनैतिक अधिकार एवं चेतना रैली का आवाहन महोबा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के नवीन गल्ला मंडी में किया जाना है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य रत्न के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता विशिष्ट अथिति में गया प्रसाद तिवारी, राम ह्रदय राम चमार के अलावा बुन्देलखण्ड अध्यक्ष संजय गुप्ता अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए व्यापारियों के हित मे संबोधन करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पुरवार ने अधिक से अधिक संख्या में व्यापारी वर्ग से आयोजित रैली में सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है।