(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में बनी बेब सीरीज मिसिंग चैप्टर इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपना जलबा बिखेर रही है। सस्पेंस से लबरेज ये वेब सीरीज को लोगो द्वारा खूब देखा जा रहा है। मैक्स प्लेयर पर ये फ़िल्म आठ भागो में दिखाई गई है।
और दर्शक अभी से दूसरा सीजन देखने को बेताब हैं।
आज इसी बेव सीरीज के कलाकार , डायरेक्टर , प्रोड्यूसर महोबा के ही रहने बाले दानिश सिद्दीकी का बड़े ही जोशी के साथ जिले भाजपा , सपा और समाजसेवियों द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।
आपको बतादे की ये पूरी बेव सीरीज़ की शूटिंग महोबा जिले में कई गयी थी और स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहरी कलाकरों ने इसमें अपना अभिनय वफादारी से निभाया।
जिसका उदाहरण है कि एक हफ्ते के कम समय मे मैक्स प्लेयर में रिलीज हुई ये बेव सीरीज़ ने अपनी कामयाबी के झंडे लहरा दिए।
आज मूवी के कलाकार दानिश सिद्दीकी की नेताओ और समाजसेवियों ने सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस मौके पर सिद्गगोपाल साहू, सौरभ तिवारी ,मनोज तिवारी , शेख अशरफ बबलू, मुकेश गुप्ता, रामजी गुप्ता, जगदीश शिवहरे, कमाल अहमद, जमील सिद्दीकी के अलावा कई वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।