सपा सुप्रीमो की उम्मीदों पर खरे उतरे रहे भागीरथ नगायच, महोबा विधानसभा में लगाये 5 हज़ार समाजवादी झंडे

(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए भागीरथ नगायच पार्टी के लिए एक ऐसा चेहरा है । जिसे हर वर्ग से भरपूर समर्थन मिल रहा है। इनके साथ युवा बढ़ चढ़कर पार्टी का झंडा पकड़ आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का इक़बाल बुलन्द कर रहे हैं।

पंडित भागीरथ नगायच पार्टी की नीतियों को जन-जन तक भेजने के लिए अपनी टीम के साथ मैदान में उतर गए हैं। समाजवादी पार्टी के झंडा लगाओ अभियान के तहत महोबा विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में युद्धस्तर पर झंडा लगाओ अभियान चलाया गया। इनके और टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों के अलावा घरों में झण्डा लगाकर व्यापक जनसम्पर्क कर समाजवादी पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगे गए। भागीरथ नगायच की मेहनत है कि 15 दिसम्बर से आज तक उक्त कार्यक्रम के तहत 5000 महोबा विधानसभा क्षेत्र में लगाये जा चुके हैं।

आपको ये भी बतादे की पार्टी के प्रति इनकी ईमानदारी से की जा रही मेहनत और स्वच्छ- छवि के कारण पार्टी सुप्रीमो द्वारा इन्हें महोबा के अलावा अन्य जगह हुई रैलियों में मंच पर अपने साथ खड़ा किया है। इनके राजनीतिक अखाड़े में उतरने से कई मठाधीशो की नींद उड़ चुकी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *