(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में राज्य उत्तर प्रदेश मे जन साहस संस्था आयुष्मान आधार फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर में 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिला एवं धात्री माता किशोरी बालिकाओं को गुडटच बैडटच के बारे में और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया
शिविर के दौरान 294 लाभार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी दी गई
इसके अलावा इस मौके पर कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर बाटा गया साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं किशोरी बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों में कोरोना महामारी की भयावता होता तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मस्क सैनिटाइजर पैड्स एवं इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई
शिविर के दौरान डॉ कृष्णा राजपूत डॉ अर्चना चोरासिया उपस्थित थे जो स्वच्छ परीक्षण किए गए फार्मासिस्ट राकेश कुमार के द्वारा दवाई वितरण किया गया शिविर में सहयोग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका व आशा कार्यकर्ता प्रधान भी मौजूद थे
आयोजन में जनसा संस्था से जिला समन्वयक राहुल कुमार अर्जुन सिंह परमार राज्य समन्वयक और सेंटर फेसिलेटर जितेंद्र कुमार एवं जन साथी फेसिलेटर लेटर कमलेश कुमार फील्ड ऑफिसर ममता सैनी राजेश कुमार मधु एवं जन साथी अमरकांत मुबारक जन साहस संस्था के कार्यकर्ता ग्राम प्रधान किशन रानी प्रधान प्रतिनिधि दुलीचंद जी मौजूद रहे