नेशनल मीडिया 24×7-
संसद में एक बार फिर कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का मुद्दा सदन में गूंजा| सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल ने एक बार पुन: कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करके 4 लेन का बनाए जा का मुद्दा सदन में उठाया | उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सिर्फ डबल लेन होने से बहुत अधिक दुर्घटनाएं हो रही है और इसके चौड़ा हो जाने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थम सकेगा और यह भी मांग कि कि जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ा न हो जाए तब तक ट्रकों को सिर्फ रात में ही चलाया जाए जिससे कि दिन के समय इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके| ज्ञात हो कि पूर्व में सदन में शून्य काल के द्वारा वर्ष 2017 मार्च माह और जुलाई माह ,वर्ष 2018 अगस्त माह और इसी अगस्त माह में निजी विधेयक के बुंदेलखंड में विकास हेतु “आर्थिक रूप से पिछडे क्षेत्रों में विशेष अवसंरचना विकास बिल 2018” द्वारा भी राष्ट्रीय राजमार्गों के चौडीकरण की मांग की| इसी तरह इसी विषय पर 17 वीं लोकसभा में भी शुन्य काल के दौरान वर्ष 2019 जून माह तथा वर्ष 2021 मार्च में में इस अतिमहत्पूर्ण विषय पर सदन में इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया| इस तरह यह कहा जा सकता है कि संसदीय प्रकिया का भलिभांति प्रयोग करते हुए इस मुद्दे को बहुत अच्छी तरह से सांसद पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा उठाया गया है और वे दिन दूर नहीं कि इनके प्रयासों से यह बहुप्रतिरक्षित मांग पूरी होगी |