(रशीद क़ुरैशी)
महोबा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भागीरथ नगायच ने भारी लाव लश्कर के साथ सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की महोबा में हुई विजय यात्रा में शामिल होकर महोबा में समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ाने का कार्य किया है। सपा में शामिल हुए भागीरथ नगायच अब पूरी तरह पार्टी के लिए सक्रिय होकर युद्घ स्तर में प्रचार – प्रसार में अपनी टीम के साथ जुट गए हैं। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके।
महोबा में हुई विजय यात्रा में शामिल होने के बाद उन्होंने मंच से कहा कि वर्तमान में काबिज सरकार की नीतियों से आहत होकर मुझे समाजवादी पार्टी में जुड़ना पड़ा है। जिले का पत्थर उद्योग इस सरकार की गलत नीतियों के चलते बंद होने की कगार पर है। विजय यात्रा समापन के बाद इनके द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष के पार्टी में शामिल होने पर महोबा विधानसभा को लेकर चुनावी चर्चा भी अब जोरों पर है। और व्यापारी वर्ग ने खुशी जाहिर की है।