चौधरी सागर सिंह पर कॉंग्रेस लगा सकती दांव,महोबा विधानसभा सभा के प्रबल दावेदार

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा विधानसभा 230 के लिए कांग्रेस से प्रबल दावेदार अगर कोई दिख रहा है तो वह है चौधरी सागर सिंह क्योंकि इनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे सराहनीय -कार्य किसी से छिपे नहीं।
चौधरी सागर सिंह द्वारा जिस तरह विधानसभा सभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार -प्रसार में ताकत झोंकी है । उसी का नतीजा यह रहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की महोबा में 27 नवम्बर को हुई प्रतिज्ञा रैली में उमड़ा जन- सैलाब जो देखते ही बनता था।
महोबा में कॉंग्रेस सिर कुछ ही लोगों तक सीमित रही चाहे कोई रैली हो या धरना प्रदर्शन । मगर जबसे सागर सिंह कांग्रेस में सक्रिय हुए हैं । कांग्रेस भी महोबा में उरूज़ में आ गयी है। सागर सिंह द्वारा कई प्रकार के विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगो को पार्टी की योजनाओं और नीतियों के बारे में बताकर जागरूक किया जा रहा है।
27 नवबंर को महोबा में हुई प्रियंका गाँधी की प्रतिज्ञा रैली में सागर सिंह द्वारा की गई मेहनत की खुद प्रियंका गांधी ने तारीफ की और सागर सिंह द्वारा उन्हें महोबा के वीरपुरुष आल्हा- ऊदल की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुल मिलाकर कहना लाजमी होगा कि सागर की मेहनत से पार्टी आलाकमान खुश हैं और वह सागर सिंह पर अपना दांव लगा सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *