रैली में उमड़े जनसैलाब ने सागर सिंह की मेहनत की दी गवाही
(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में प्रियंका गाँधी की प्रतिज्ञा रैली को सफल बनबाने के लिए जो जिम्मेदारी युवा नेता सागर सिंह को दी गयी थी उन्होंने उम्मीद से ज्यादा रैली को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर मेहनत की जिसका उदहारण है कि भारी मात्रा में उमड़ा जन सैलाब।
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा 2022 को लेकर जमीन तलाश रही काँग्रेस पार्टी को प्रियंका गांधी की रैलियों संजीवनी साबित हो रही हैं। काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा रैली के जरिये विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की थाह ले रही हैं ।
आज महोबा में हुई इस प्रतिज्ञा रैली में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि लंबे समय से अपनी जमीन तलाश रही पार्टी को जन समर्थन मिल रहा है।