नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा में जनसत्ता दल ( लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार पचौरी की अगुवाई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने बाले भाजपा के मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कोविड 19 का पालन करते हुए कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी के माध्यम से माँगपत्र सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भेजा है।
आज सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 17-9-21 को प्रयागराज में बीजेपी के मंत्री नंदगोपाल नंदी ने भरी सभा मे जनसत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की थी जिससे पार्टी के समस्त कार्यकर्ता आहत हैं
। ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ऐसी मानसिकता बाले मंत्री को पार्टी से बर्खास्त करते हुए उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए। अगर उनकी मांग पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदेश के समस्त जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर क्रांतिकेय, नरेंद्र कुमार,गौतम,दीपुसेन, करन, आलोक सिंह,अमित सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।