नेशनल मीडिया 24×7-
दिल्ली में साबिया के साथ हुई दर्दनाक और बेहशीपन के साथ हत्या के विरोध में सूफी इस्लामिक बोर्ड के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र महोबा जिला प्रशासन को सौंपा है।
सूफी इस्लामिक बोर्ड के बुन्देलखण्ड प्रांतीय उपाध्यक्ष अनीस जॉन की अगुआई में मांग करते हुए कहा है कि देश की ये सबसे ज्यादा शर्मसार करने बाली घटना है। दिल्ली की बहन साबिया के जो कातिल हैं उनको फाँसी और C, B, I,जांच की मांग की हैं।
ज्ञापन देने बालो में सूफी इस्लामिक बोर्ड के मेराज बक़ाई,, शानू अंसारी,, रानू काजी, आफ़क़ खान,, आदिल शोदागर ,रिजवान चिश्ती
आमिर पठान,,शाहवाज़ खान,, सलमान खान, शुभम यादव (गोलू),, कृष्ण कांत,, सागर वर्मा,मुजाहिद कुरेशी,, राहुल आंधी,,सुहेल हाफिज़ जी, असरत पहलवान,, अफसार खान,के साथ तमाम लोग मौजूद थे,।