नेशनल मीडिया 24X7-
महोबा में आज सराफा व्यवसाय बन्द रहा कारण है कि सरकार द्वारा हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नम्बर (HUID) की नीति जारी की जा रही है। आज देश भर में इसके विरोध में सांकेतिक बन्द का सराफा व्यवसाइयों ने आवाहन किया था । इसी कड़ी में शामिल होते हुए ।
उत्तरप्रदेश सहित महोबा में सांकेतिक बन्दी की गई। महोबा में सराफा कमेटी के अध्यक्ष अवनीश कुमार ने HUID के विरोध में विज्ञप्ति जारी करते हुए मांग की है कि सरकार इस नियम को वापस ले । अगर ये नियम लागू होता है तो सभी ज्वेलर्स को राजिस्ट्रेश कराना अनिवार्य हो जाएगा । इससे ग्रामीण अंचलों में कार्य करने बाले सुनार सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। क्योंकि ग्रामीण जनता छोटा निवेश करती है। उनके पास पैन नम्बर नहीं होता और इस नियम में पैन नम्बर अनिवार्य है। जिससे कि छोटे कारोबारियों का व्यवसाय बन्द होने की कगार में पहुँच जाएगा। और नए नियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कारोबारियों के लिए जीएसटी के साथ खाता मेंटिनेंस होने के कारण उनके समक्ष बहुत मुश्किल खड़ी होगी।