(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले में आज अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा बढ़ती महगाई को लेकर पैदल यात्रा निकाली गयी। युवा कांग्रेस नेता सागर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए और भाजपा गद्दी छोड़ो आंदोलन का इकबाल बुलन्द किया।
मुख्यालय के डाक बंगला मैदान से शुरू हुई कांग्रेस की पैदल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली आगे बढ़ी , यह यात्रा प्रियंका गांधी के आवाहन पर आज डीजल,पैट्रोल, खाद्य तेल की बढ़ती महंगाई के विरोध में निकाली गई जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए ।