महोबा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा एसपी सुधा सिंह की उपस्थिति में मदन सागर बोट क्लब का फीता काटकर कर किया शुभारंभ

महोबा – मदन सागर सहित जिले के अन्य तालाबों में भी बोट क्लब संचालित कराने की तैयारी की जा रही है।इसको लेकर कीरत सागर और चरखारी के कोठी तालाब में लगभग तैयारी पूर्ण होने के कगार पर है।कोठी तालाब में आइलैंड है जिसे वहाँ के लोग गुलमर्ग कहते हैं वहां तिरंगा झंडा लगाने का कार्य किया जा रहा है।मदन सागर बोट क्लब के फीता काटते हुए डीएम ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिगत जिले को महत्वपूर्ण बनाने के उद्देश्य से प्रयास किये जा रहे हैं।तालाबों के किनारे पार्क विकसित करने का कार्य की तीव्र गति से चल रहा है।उन्होंने कहा कि आज से मदन सागर में लोग बोटिंग का आनंद प्राप्त कर सकेंगे।मदन सागर में बोट क्लब द्वारा हाई स्पीड बोट तथा पेडल बोट की व्यवस्था करायी गयी है।उन्होंने जनपदवासियों को सावधान करते हुए कहा कि बोटिंग के दौरान पूरी सावधानी बरतें।हाई स्पीड बोटिंग के दौरान लाइफ जैकेट पहनकर जाएं और सभी लोग मास्क का जरूर प्रयोग करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *