नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा एकल अभियान भाग बुंदेलखंड की भाग कार्य समीक्षा बैठक पुलिस लाइन के पास स्थिति एकल अभियान कार्यालय महोबा में भाग अध्यक्ष श्री विनोद पुरवार जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमें एकल अभियान के अंचल चित्रकूट झांसी हमीरपुर कानपुर व महोबा के सेवाव्रती कार्यकर्ता भाग लिए।
बैठक में श्री विनोद पुरवार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान स्थिति एकल अभियान की सरकार की योजनाओं में सहभागी बनकर कार्य कर रहा है, जिसमे एकल गांवो में जल्द ही वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण होगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की बात कही।
भाग सचिव श्री तेज प्रताप सिंह जी ने कार्यकर्ताओं के ग्राम सन्यास में एकल विद्यालय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु प्रतिदिन योग कराने की योजना के बारे में बताया, श्री कालका प्रसाद संभाग कमांडर एकल अभियान ने वैक्सीनेशन को लेकर के गांव में अपनों को दूर करने के लिए कार्यकर्ताओं को सुझाव दिए जिससे गांव में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो सके।
श्री राजीव लोचन शुक्ला जी ने एकल कार्य को ईश्वरी कार्य बताते हुए, और उन्होंने लक्ष्य दिया कि जुलाई माह में अधिक से अधिक वृक्ष लगे और प्रत्येक गांव का 100% टीकाकरण हो सके।
बैठक में शशिकांत अग्रवाल जी ने भी अपने विचार रखे, बैठक का संचालन श्री राजेन्द्र कुमार जी ने किया। व संदीप शुक्ला, भाग प्रमुख श्री राजकुमार, कार्यालय प्रमुख श्री राजन जी, राजेश कुमार जी भाग व्यास श्री महेश दास जी, श्री अतुल जी, श्री जयप्रकाश जी, श्री कुलदीप जी, श्री हेमराज जी, श्रीपाल जी, शिशुपाल जी अखिलेश जी, हनुमत जी व अन्य समिति व कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।