नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा- वन महोत्सव 2021 के तहत जिले में 54 लाख पौधे रोपित करने के लक्ष्य के साथ जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा पठा रोड पर निर्माणाधीन प्ले ग्राउंड कम पार्क में पौधारोपण कर वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
वन महोत्सव सप्ताह के तहत 4 जुलाई को पूरे जनपद में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।जिले में करीब 54 लाख पौधे रोपे जाएंगे, जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं।वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाने वाला एक महोत्सव है।यह 1960 के दशक में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला एक जन आंदोलन था।वनों के क्षेत्रफल को बढ़ाने व जनता में पौधरोपण के लिए जन-जागरण पैदा करने के लिए एक से सात जुलाई के बीच प्रतिवर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है।डीएम ने पौधारोपण करते हुए कहा कि हमारे जनपद में वनाच्छादन काफी अच्छा नहीं है।
वन सर्वेक्षण संस्थान देहरादून के सर्वे के अनुसार महोबा में वनाच्छादन मात्र 6.5 प्रतिशत है, जबकि किसी भी क्षेत्र में वनाच्छादन की आदर्श स्थिति 33 प्रतिशत मानी जाती है।उन्होंने कहा जिले में आदर्श वनाच्छादन प्राप्त करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है, हम सभी लोग मिलकर ही वन क्षेत्र को बढ़ा सकते हैं।उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि इस वर्ष के वन महोत्सव में पौधरोपण कर सभी लोग इस अभियान का हिस्सा बनें।
इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि वीरभूमि महाविद्यालय के बच्चों के लिए आस-पास कोई खेल का मैदान नहीं था, इसलिए प्राइवेट बस स्टैंड के नजदीक की इस भूमि को खेल के मैदान हेतु संरक्षित किया गया है।कार्यदायी संस्था द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण करा दिया गया है तथा क्रिकेट ग्राउंड भी तैयार हो चुका है।बॉउंड्री वाल के किनारे की जगह को वाकिंग वे के रूप में विकसित किया जाएगा तथा इस जगह पर विभिन्न प्रकार के सजावटी पौधे लगाकर इसको सुसज्जित किया जाएगा ताकि लोग यहां सुबह-शाम वाकिंग का आंनद ले सकेंगे।
इस अवसर पर वीरभूमि महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील बाबू, जिला खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।