नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा- जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने जनपद में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तहसील कुलपहाड़ के ग्राम लाड़पुर में किसानों के साथ संवाद किया।इस मौके पर उन्होंने ऑर्गेनिक महोबा के अंतर्गत जैविक कृषि सेल लाड़पुर का उद्घाटन भी किया।
इस कार्यक्रम में कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत संचालित 4 जैविक क्लस्टर के किसानों को सरकार की योजनाओं तथा जैविक खेती से होने वाले फायदों के बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।एक क्लस्टर में 50 किसान हैं।किसानों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक किसान यदि एक एकड़ भूमि में जैविक खेती करे तो उसे सरकार 4800 रुपये का अनुदान देती है।इसके अलावा कृषि यंत्र, कम्पोस्ट, हरी खाद आदि से भी लाभान्वित किया जाता है।बताया गया कि यूरिया व अन्य रासायनिक खादों के निरंतर प्रयोग से खेती की उर्वरा शक्ति धीरे धीरे काम होने लगती है, और उसमें खाद की डिमांड भी बढ़ती जाती है।जैविक उत्पादों के बाजार में दाम भी अच्छे मिलते हैं।इस अवसर पर डीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान जो जैविक खेती करना चाहते हैं वे ऑर्गेनिक महोबा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि उन्हें सरकार द्वारा संचालित अनुदानित योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।इस पोर्टल पर जुड़ने से आपको खेती के बारे में अपडेट्स मिलते रहेगें और आपकी उपज का अच्छा दाम भी मिलेगा।उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को जैविक खेती के बारे में बताएं और उनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जरूर करवाएं।
इस कार्यक्रम में डीडी कृषि जी राम, एसडीएम कुलपहाड़ सुथान अब्दुल्ला, तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा सहित अन्य अधिकारी व जैविक किसान मौजूद रहे।