नेशनल मीडिया 24×7-
भोपाल – विकास के मसीहा, मुरैना चंबल संभाग के लाडले सांसद भारती जनता पार्टी के वरिष्ट राष्ट्रीय नेता एवं केंद्र मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी का जन्मदिवस प्रबल प्रताप सिंह तोमर फैंस क्लब भोपाल के युवा नेता उत्कर्ष शर्मा द्वारा गौ सेवा धाम एम पी नगर में गौ माता की सेवा पूजा कर गो ग्रास खिलाकर मनाया गया । कोरोन काल की विषम परिस्थिति एवं दुखत त्रासदी को देखते हुए कोई बड़ा आयोजन नही लिया गया। इस अवसर पर फैन क्लब के आशीष बैरागी जी,अजय पटेल जी,गगन दुबे जी,सचिन पाटिल जी,अतुल पटेल जी, मुंद्रिका पटेल जी, दिलीप जी, जगदीश जी अरुण जी आदि नेता उपस्थिति रहे। इस अवसर पर सभी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने एवं गरीब असहाय लोगों की सेवा एवं सहायता करने का संकल्प लिया।