महोबा में मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल ने कोविड – 19 कार्य में लगे अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र बांटे

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की उपस्थिति में कोविड19 कार्य में लगे सभी उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार महोबा में सम्पन्न हुई।

बैठक में मंडलायुक्त ने कोविड 19 कार्य में लगे सभी अधिकारियों की प्रसंशा की तथा प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से ही महोबा जनपद मंडल में प्रथम स्थान पर है।उन्होंने कहा कि अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है, हमें अब भी सतर्क रहना होगा और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।कोविड से लड़ने में न्याय पंचायतों का विशेष योगदान है।सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी अपनी न्याय पंचायतों से 05 अच्छे लोगों के नंबर अपने मोबाइल में अवश्य रखें तथा ग्राम के प्रधान, आशा, अध्यापक, ए एन एम, पंचायत सचिव, लेखपाल सहित समस्त कर्मचारियों का एक वाट्सएप्प ग्रुप बनाएं और जो भी डायरेक्शन हो उसे ग्रुप के माध्यम से शेयर करें।ये भी कहा कि कर्मचारी गण प्रतिदिन गांव में जाएं तथा गांव में ऐसे व्यक्ति जिन्हें खांसी, जुखाम, बुखार हो उनकी जानकारी लेकर उनकी कोविड जांच कराएं और उन्हें आवश्यक उपचार दिलाएं।ग्रामों में आशा का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, रैंडम चेकिंग की जाए कि आशा गांव में घर-घर जाकर कार्य कर रही है या नहीं तथा ये भी जानकारी ली जाए कि आशा इंफ्राटेक थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिसिन किट आदि लेकर आती है या नहीं।उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्रामों कि प्रोपर साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का कार्य कराया जाए तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनकी न्याय पंचायत के सभी सफाई कर्मियों के नाम व नंबर उपलब्ध करा दिए जाएं तथा जो सफाई कर्मी डयूटी से नदारद रहते है उनकी पूरी जानकारी लेकर जब से डयूटी नहीं आए है तब से वेतन कि रिकवरी की जाए।उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देख-रेख में ग्रामों में सम्पूर्ण स्वच्छता कराएं तथा एक-एक घर का सेनेटाईजेशन कराएं।

इस मौके पर उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी तहसीलों में स्वास्थ्य विभाग की एक-एक बिल्डिंग का निरीक्षण करें तथा इनकी मरम्मत हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर में को सुधार करना हो उसकी सूची बनाकर 31 मई तक कार्य योजना तैयार कर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं तथा ग्रामों में लगातार निरीक्षण करें और यदि कोई कमी मिलती है तो उसको तुरंत दूर कराएं।खंड विकास अधिकारी अपने पंचायत भवनों को दुरुस्त कराएं।सभी अधिकारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें तथा किये जाए जा रहे कार्यों की प्रगति सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

इस अवसर पर डीएम ने वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर कहा कि इस वर्ष 54 लाख पौधे रोपित किये जायेंगे।जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है जिसमें से 20 लाख पौधे प्रति ग्राम पंचायत 100 – 100 किसानों को अपने खेत की मेडों पर लगाने हेतु दिए जाएंगे तथा हर गांव में एक बड़ी जमीन चिन्हित की जाएगी जिसमें 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे।शेष पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा 1 जून से 15 जून तक गढढा खुदाई कार्य कराया जायेगा उसके उपरांत गौशालाओं से गोबर लेकर उन गड्ढों में भरा जाएगा तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जनपद में 2730 किसानों के खेतों में खेत तालाब तैयार किया जाना है जिसका कार्य जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा।कहा कि सभी सेक्टर माजिस्ट्रेट्स जनपद के तालाबों की खुदाई हेतु तालाबों में पानी आने जाने के रास्ते, अवैध कब्जे आदि का निरीक्षण कर लें जिससे तालाबों कि खुदाई कराकर वर्षा जल को संरक्षित किया जा सके।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी सहित कोवीड 19 में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा आर. एस. वर्मा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, उपजिलाधिकारी सदर मो. अवेश, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ सुथान अब्दुल्ला, उपजिलाधिकारी चरखारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *