नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – काविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने महोबा शहर के अन्दर चारो दिशाओं से आने वाली बसों को रोककर समस्त यात्रियों का कोविड-19 परीक्षण कराया जाना अनिवार्य किया है।उन्होनें कहा कि जिन व्यक्तियों में सम्भावित लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हे क्वांरंटीन सेंटरों पर रोक लिया जाये एवं पाॅजिटिव पाये जाने वालों को हाॅस्पिटल में एडमिट कराया जाये तथा स्वस्थ्य व्यक्तियों को परीक्षणोपरांत उनके घर जाने की अनुमति दे दी जायेगी।बताया कि छतरपुर, खजुराहो तथा नौगांव से आने वाली यात्री बसों को बस स्टैण्ड पर न रोककर सीधा राजकीय इंटर काॅलेज श्रीनगर के प्रांगण में रोका जायेगा, जहां पर सभी का स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा परीक्षण किया जायेगा, इसी प्रकार बांदा एवं कानपुर से आने वाली बसों को स्व0 बद्री सिंह बालिका इंटर कालेज, कबरई में, चरखारी मार्ग से आने वाली बसों को राजकीय पाॅलिटेक्निक, महोबा में तथा हरपालपुर-पनवाड़ी मार्ग से आने वाली बसों के यात्रियों का काविड-19 परीक्षण राजकीय इंटर काॅलेज महोबा में किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी क्वारंटीन सेंटरों की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सेंटरों की विधिवत साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा सेंटरों में रूके हुये यात्रियों (मरीजों) के भोजन की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा करायी जायेगी।
इसके उपरांत उन्होनें शासन के निर्देशानुसार शनिवार रात्रि 08ः00 बजे से सोमवार प्रातः 07ः00 बजे तक कारोना कफ््र्यू के पालन हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कफ््र्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए व्यक्तियों को ही आने-जाने के अनुमति रहेगी।सभी सम्बन्धित अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को आज ही सूचित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 हरिचरण सिंह, ज्वांइंट मजिस्ट्रेट सुथान अब्दुल्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आर0एस0वर्मा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम, उपजिलाधिकारी सदर सौरभ पाण्डे, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मो0अवेश सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।