नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा -14 अप्रैल को समस्त विकासखण्डों से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ के लिए रवाना होंगी।उक्त की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से डीएम सत्येंद्र कुमार ने एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी विकासखण्डों के मतगणना केंद्रों/ पोलिंग पार्टियां रवानगी सेंटर्स का जायजा लिया।
विकासखण्ड कबरई की पोलिंग पार्टियां राजकीय पॉलिटेक्निक महोबा, विकासखण्ड चरखारी की पोलिंग पार्टियां राजकीय महिला पॉलिटेक्निक चरखारी, विकासखण्ड जैतपुर की पोलिंग पार्टियां राजकीय पॉलिटेक्निक कुलपहाड़ तथा विकासखण्ड पनवाडी की पोलिंग पार्टियां नेहरू इंटर कॉलेज पनवाडी से रवाना होंगी।उक्त स्थानों पर भ्रमण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि पूरी सुरक्षा के बीच पूरी तैयारी के साथ पार्टियां रवाना हों।
उन्होंने कहा कि बसों को एक निश्चित सीरियल नम्बर के हिसाब रवाना किया जाए।पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य अपनी पार्टी के साथ ही रवाना होंगे।उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर माजिस्ट्रेट्स यह सुनिश्चित कराएंगे।