नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत एल 2 हॉस्पिटल महोबा तथा एल 1 हॉस्पिटल श्रीनगर में मौजूद व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
बतादें कि टी बी अस्पताल महोबा में कोविड मरीजों को रोकने तथा आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एल 2 हॉस्पिटल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में एल 1 हॉस्पिटल बनाया गया है।एल 2 हॉस्पिटल महोबा के निरीक्षण में डीएम ने वहां फैसिलिटी ले रहे लोगों से खान-पान, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।खाने में मीनू खराब पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि मीनू प्रतिदिन बदल कर दिया जाए एवं खाने की गुणवत्ता सही रहे।यदि आगे से खाने में कोई भी शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज होगी।प्रभारी एल 2 हॉस्पिटल डॉ चंद्रशेखर को सख्त निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं का दैनिक पर्यवेक्षण करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, लापरवाही दी दशा में कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।उन्होंने मरीजों से हाल चाल पूछे और कहा कि यदि इस फैसिलिटी सेंटर में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे मुझे संपर्क करें।श्रीनगर के एल 1 वार्ड के निरीक्षण में डीएम ने ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता देखी, यहां 35 बेड उपलब्ध हैं, उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि एल 1 हॉस्पिटल में जो भी व्यवस्थाएं होनी चाहिए उन्हें, सुनिश्चित कराया जाए तथा फैसिलिटी ले रहे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न आये, यह भी सुनिश्चित कराया जाए।