महोबा – राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत हो रहे प्रशिक्षण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण दिए निर्देश

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महोबा में दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ हरिचरन सिंह के साथ जायजा लिया तथा कबरई विकासखण्ड में नामांकन पत्रों की संवीक्षा का अवलोकन किया।प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांति एवं दक्षतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

इस मौके जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है इसलिए सभी मतदान कार्मिक अपने-अपने कार्य विभाजन के बारे में अच्छी तरह से जान लें और दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें।ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे मतदाता की स्वतंत्रता और हमारी निष्पक्षता बाधित हो।

डीईओ ने प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को उनके कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी का मुख्य कार्य मतदाता की पहचान करना, मतदाता सूची पर चिन्हाकन करना तथा अमित स्याही लगाना है।मतदान अधिकारी प्रथम ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान के मतपत्र देगा।इसी प्रकार मतदान अधिकारी द्वितीय बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र देगा।मतदान अधिकारी तृतीय का कार्य मतदाता को स्टाम्प से स्याही लगाकर कर एरोक्रॉस देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि मतदाता मतपत्र में मोहर लगाकर मतपेटिका में ही डाले।उन्होंने ज़ोर देते कहा कि एक ही मतपेटिका में चारों मतपत्र डाले जाएंगे और जब एक मतपेटिका भर जाएगी तभी दूसरी मतपेटिका का इस्तेमाल किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक के लिए मतपत्र का कलर भी निर्धारित किया गया है।ग्राम पंचायत सदस्य का मतपत्र सफेद, प्रधान का हरा, बीडीसी का नीला और जिला पंचायत का गुलाबी रंग का है।

प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जा रहा है।प्रथम पाली में प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से शाम 6 बजे तक का प्रशिक्षण का समय निर्धारित है।इस प्रकार एक दिन लगभग 1100 मतदान कार्मिकों को एक दिन में प्रशिक्षण दिए जाने का प्रबंध किया गया है।प्रत्येक पाली में 550-550 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे।प्रशिक्षण आज से 9 अप्रैल तक इसी शेड्यूल के अनुसार दिया जाएगा।प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्स सुशील शर्मा, सी एल साहू, सुशील यादव, रामसेवक वर्मा, राम सहोदर तथा प्रभारी प्रशिक्षण सत्यराम यादव को डीईओ द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रशिक्षण देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।जितना बेहतर प्रशिक्षण होगा उतना ही अच्छा निर्वाचन होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *