नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में प्रथम चरण में 40 सेक्टर माजिस्ट्रेट्स को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सी एल साहू ने दिया, निर्वाचन में सेक्टर माजिस्ट्रेट्स की क्या भूमिका होती है, के बारे में बारीकी से बताया।प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार की उपस्थिति में दिया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर माजिस्ट्रेट्स को जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर माजिस्ट्रेट्स की अहम भूमिका होती है।उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ्स पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने से लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना कराते वक़्त उन्हें आवश्यक निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराना आदि मुख्य जिम्मेदारियां सेक्टर माजिस्ट्रेट्स की होती हैं।
इसके अलावा पोलिंग डे पर प्रातः 7 बजे नियत समय से मतदान प्रारम्भ कराने में भी सेक्टर माजिस्ट्रेट्स का अहम रोल होता है।उन्होंने सभी सेक्टर माजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए कि पोलिंग डे के दिन सभी लोग अपने- अपने वाहनों में 2-2 मतपेटी और मतदान सामग्री अनिवार्य रूप से लेकर चलेंगे ताकि किसी भी तरह से मतदान प्रभावित न होने पाए।डीईओ ने कहा कि सभी सेक्टर माजिस्ट्रेट्स अपने-अपने क्षेत्र से भौगोलिक स्थिति से अनिवार्य रूप से परिचित रहें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या से तत्काल निपटा जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान डीडीओ आरएस गौतम, पीडी डीएन पांडेय, डीसी एनआरएलएम, सूचना सहायक विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।