नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा जनपद में 1 अप्रैल से होने वाली गेंहूँ खरीद की तैयारियों सम्बन्धी जानकारी लेने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने डिप्टी आरएमओ राम कृष्ण पांडेय के साथ विशिष्ट मंडी सूपा में संचालित होने वाले 3 क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
बतादें कि विशिष्ट मंडी सूपा में मंडी समिति, विपणन शाखा तथा पीसीएफ का एक-एक क्रय केंद्र बनाया गया है।निरीक्षण में डीएम ने खरीद हेतु क्रय केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया।मौके पर केंद्र प्रभारी सहित अन्य बोरे, छलना, स्टेंसिल, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटे आदि पाए गए।डीएम ने निरीक्षण के दौरान जिले के समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी 44 क्रय केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाएं और 1 अप्रैल को हर हाल में गेंहूँ की खरीद प्रारम्भ कर दी जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर किसानों के लिए पेयजल तथा शेड आदि की व्यवस्था भी करायी जाए।यह भी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 1800-1800-150 टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है, किसान बन्धु किसी भी प्रकार की खरीद सम्बन्धी शिकायत इस पर दर्ज करा सकते हैं।मौके पर उन्होंने केंद्र प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक खरीद केंद्र पर बैनर लगाया जाए, जिस पर गेंहूँ खरीद का रेट, केंद्र प्रभारी, अपीलीय अधिकारी/ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी का नाम और मोबाइल नम्बर तथा खरीद के मानक प्रदर्शित किए जाएं।