नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – अधिसूचना जारी होने के उपरांत निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विकासखण्ड कबरई व विकासखण्ड चरखारी में स्थापित नामांकन पत्र विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
कबरई विकासखण्ड में नामांकन प्रपत्रों का समय से वितरण न होने पर नाराजगी जताई तथा आरओ व एआरओ को फटकार भी लगायी।कहा कि प्रपत्रों का मिलान करने के उपरांत ही वितरण किया जाए और आवश्यक दस्तावेजों की सूची नामांकन पत्र वितरण केंद्र के बाहर चस्पा की जाए ताकि उम्मीदवारों को औपचारिकताएं पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वितरण का कार्य प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ व एआरओ को निर्देश दिए हैं कि नामांकन प्रपत्र वितरण का कार्य शांतिपूर्ण व कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराया जाए।