प्रदेश – सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर महोबा जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा में प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण करने के सुअवसर पर जिले की दोनों विधानसभाओं महोबा और चरखारी में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में मा० सांसद महोबा-हमीरपुर-तिंदवारी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल व विधायक महोबा सदर राकेश गोस्वामी तथा विधायक चरखारी ब्रजभूषण सिंह राजपूत द्वारा कई विकास परक योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।

पर्यटन स्थलों के सतत विकास हेतु मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत ₹180 करोड़ की लागत से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गोरखपुर में किया गया, इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दोनों विधानसभा ओं के क्रमशः कम्युनिटी हॉल महोबा तथा गोवर्धन मेला प्रांगण चरखारी के आयोजन स्थलों पर देखा गया।

मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक विधानसभा के महत्वपूर्ण स्थल का उच्चस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकास तथा पर्यटन स्थल पर सेवा प्रदाताओं को आकर्षित करना है, ताकि निवेश व रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें।इस योजना के तहत महोबा विधानसभा क्षेत्र में गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली एवं गोरखगिरि पर्वत पर स्थित सिद्ध बाबा की कुटी के पर्यटन विकास हेतु 50 लाख रुपये तथा विधानसभा क्षेत्र चरखारी के प्राचीन हनुमान मंदिर ग्राम काकुन के पर्यटन विकास हेतु 48.03 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास किया गया।इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विधानसभा वार प्रकाशित 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

उक्त के अलावा महोबा विधानसभा में बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत रू० 2.50 करोड़ लागत का शिलान्यास तथा विधायक निधि के अंतर्गत रू० 50 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।साथ ही चरखारी विधानसभा में बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत रू० 142.51 लाख की लागत तथा विकासखण्ड चरखारी के रू० 41.49 लाख, विकासखण्ड जैतपुर के रू० 27.88 लाख तथा विकासखण्ड पनवाड़ी के रू० 45.25 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने को लेकर जनपद वासियों को बधाई दी गयी।साथ ही दिव्यांगों को ट्राई सायकिल तथा सहायता उपकरण, पीएम आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए।

इस अवसर पर महोबा विधानसभा के कार्यक्रम में डीएम सत्येंद्र कुमार, एसपी अरुण श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, चैयरमेन कॉपरेटिव चक्रपाणि त्रिपाठी, नगरपालिका महोबा चैयरमेन दिलाशा तिवारी, एडीएम आरएस वर्मा तथा विधानसभा चरखारी के कार्यक्रम में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण, पत्रकार बन्धु व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *