मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल/ नोडल अधिकारी महोबा दिनेश कुमार सिंह का महोबा दौरा कई जगह किया निरीक्षण

नेशनल मीडिया 24×7-
मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल/ नोडल अधिकारी महोबा दिनेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के साथ विकास खंड कबरई के ग्राम खम्हरिया में खेलकूद मैदान, पंचायत भवन, तालाब एवं हैल्थ वैलनेस सेंटर तथा खन्ना स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की पैकेज 2 की कार्यदाई संस्था एपको इंफ्रस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साइट कार्यालय का निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने ग्राम खाम्हरिया के निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि खेलकूद मैदान के चारो तरफ प्रति व्यक्ति एक वृक्ष लगवायें तथा उन्ही लोगों को उन पौधों की देखभाल करते हेतु प्रेरित करें तथा 07 दिवसों के अन्दर जनप्रतिनिधियों से इस स्टेडियम का शुभारम्भ करवायें।

युवाओं की टीमें बनवाकर मैदान में क्रिकेट, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड््डी, बालीवाल आदि खेल प्रतियोगितायें आयोजित करायें तथा मैदान एवं परिसर की देखभाल करने हेतु एक व्यक्ति लगायें।इसके उपरान्त उन्होेनंे हेल्थ वेलनेस सेंटर में ग्रामीणों से कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली तथा ग्रामीणों को हेल्थ वेलनेस सेंटर में जाकर चिकित्सा सेवायें लेने हेतु जागरूक किया।

उन्होनें तालाब के निरीक्षण में पंचायत सचिव को तालाब के चारों ओर वृृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया।पंचायत भवन के निरीक्षण में उन्होनें पंचायत भवन में कर्मचारियों के नाम तथा मिलने का समय लिखने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर उन्होनें ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जागरूक किया तथा इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।

उन्होनें कहा कि ग्रामीण कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से समस्त सरकारी योजनाओं के फार्म, बिजली बिल, आय, जाति निवास प्रमाण पत्र आदि बनवाकर ग्राम में रहकर ही समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।उन्होनें ग्रामीणों से किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी ली तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस मौके पर उनके समक्ष ग्रामीणों ने बिजली तथा पेयजल कनेक्शन कटने की शिकायत की, इस पर मण्डलायुक्त ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया तथा वरासत के कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर लेखपाल खम्हरिया को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु निर्देशित किया।।

मण्डलायुक्त ने खन्ना स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की पैकेज 2 की कार्यदाई संस्था एपको इंफ्रस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साइट कार्यालय में प्रोजेक्ट मैनेजर एस0एल0मौर्या से महोबा के निर्माणाधीन एरिया के भूमि के बारे में जानकारी ली।प्राजेक्ट मैनेजर ने 07 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता बतायी,

इस पर उन्होनें जिलाधिकारी को भूमि जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था को उपलब्ध कराने हेतु कहा।मण्डलायुक्त ने प्रेाजेक्ट मैनेजर से कुशल तथा अकुशल श्रमिकों के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशि त किया कि कुशल तथा अकुशल श्रमिक जनपद के ही रखें।उन्होनें कहा कि आई0टी0आई0 तथा पाॅलिटेक्निक से निकले बच्चों को अप्रेंटिसशिप करायें तथा रोजगार दें तथा एक्सप्रेस वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर सौरभ पाण्डे, जिला विकास अधिकारी आर0एस0गौतम, खण्ड विकास अधिकारी कबरई, सूचना सहायक योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *