महोबा में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा “रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी” एवं थाना चरखारी का किया गया औचक निरीक्षण

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा में आज अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज प्रेम प्रकाश द्वारा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” पर स्थापित “रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी” एवं थाना चरखारी का औचक निरीक्षण किया गया ।

जिसके तहत एडीजी महोदय द्वारा प्रभारी “रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी” उ0नि0 नीलम यादव को चौकी की स्थापना के उद्देश्य से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि चौकी पर आई महिला फरियादी की फरियाद तत्परता से सुना जाए एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ।

तत्पश्चात एडीजी महोदय द्वारा थाना चरखारी में “मिशन शक्ति” के तहत स्थापित “महिला हेल्प डेक्स” का निरीक्षण किया गया एवं फरियादी रजिस्टर को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी को शिकायतों के निस्तारण के बाद फीड़बैक लेने हेतु निर्देशित किया गया । अन्त में एडीजी महोदय द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें माल-रजि0, चुनाव रजि0, शस्त्र रजि0 आदि रजिस्टरों को चेक किया गया । जिसमें अधिक से अधिक माल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

साथ ही भोजनालय,बैरिक, थाना परिसर को चेक किया गया एवं थाना प्रभारी चरखारी उ0नि0 लाखन सिंह को दिशा-निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी श्री रामप्रवेश राय, सीओ चरखारी श्री उमेशचन्द्र, एसपी-पीआरओ उ0नि0 राजेश मौर्य उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *