नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त जन सेवा केन्द्र संचालकों के साथ आवश्यक बैठक की।
बैठक में डीएम ने सभी जन सेवा केन्द्र संचालकों को अवगत कराया कि 10 मार्च से 24 मार्च 2021 तक पूरे जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।जिसमें जिले के समस्त जन सेवा केंद्रों पर निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे।उन्होंने सभी जनसेवा केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि वे उक्त पखवाड़े के तहत गांव- गांव में गोल्डन कार्ड धारक बीमार लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें।
इस दौरान जनसेवा केंद्र संचालकों ने पंचायत भवन में आने वाली बिजली, पानी, नेटवर्क, फर्नीचर आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया।डीएम ने जनसेवा केंद्र प्रभारियों शिवा कपूर व पुष्पेंद्र निरंजन को सख्त निर्देश दिए कि सीडीओ से समन्वय कर ग्राम पंचायत सचिवालय में कार्य करने के दौरान आ रही समस्याओं का तत्काल निदान करवाएं।
इस मौके पर सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सूचना अधिकारी सतीश यादव, आयुष्मान योजना प्रभारी योगिता शर्मा, वीएलई समन्वयक दीपक कुमार, वीएलई समन्वयक रजत कुमार, सहित जनपद के समस्त जनसेवा केंद्र संचालक मौजूद रहे।