जैतपुर विकासखंड में जागरूकता चौपाल एवं महिला जनसुनवाई हुई सम्पन्न

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा में मिशन शक्ति के अंतर्गत जैतपुर विकासखण्ड सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता की अध्यक्षता में जागरूकता चौपाल एवं महिला जनसुनवाई सम्पन्न हुई।

जागरूकता चौपाल/ महिला जनसुनवाई के दौरान मा० सदस्या के समक्ष 40 शिकायतें आयीं। सदस्या ने प्राप्त शिकायतों को पृष्ठांकित करते हुए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर बिना किसी पक्षपात के त्वरित निस्तारण करें।पुलिस विभाग को इस आशय से निर्देशित किया कि महिला प्रकरणों में उचित और शीघ्रतम न्याय करें तथा किसी भी महिला के साथ भेदभाव न किया जाए।उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी विधवा/निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त करने से वंचित न रहे।जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के तिवारी को इस बावत निर्देशित किया कि वे प्रत्येक ग्राम में महिला शक्ति केंद्र के नाम से समितियों का गठन करायें, जिनमें आंगनबाड़ी, आशा और एएनएम सहित गांव की अन्य दो जागरूक महिलाओं को अनिवार्य स्थान दिया जाए।मौके पर महोदया ने मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली, जिसमें पता चला कि महिला कल्याण विभाग , पुलिस विभाग , शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग एवं कार्यक्रम विभाग द्वारा अब तक जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के तहत 251778 वयस्कों एवं 197899 बच्चों को जागरूक किया गया।उन्होंने बताया कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वाबलंबन इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत विभिन्न अधिकारियों द्वारा सभागार में मौजूद महिलाओं को उनके हकों के प्रति जागरूक किया गया।महिलाओं को सरकार द्वारा जारी आकस्मिक हेल्पलाइन नंबर जैसे वीमेन पावरलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गयी।

जागरूकता चौपाल में एसडीएम मो अवेश, डिप्टी कलेक्टर सौरभ पांडेय, बीडीओ वी के कुशवाहा, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, कार्यक्रम अधिकारी एस के तिवारी, प्रोबेशन अधिकारी सुधीर त्यागी, महिला थाना पुलिस इंस्पेक्टर रचना राजपूत आदि गणमान्य मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *