आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब जन सेवा केंद्रों पर आयुष्मान /गोल्डन कार्ड बिना किसी भुगतान के निःशुल्क बनाये जाएंगे


नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने जनसाधारण को सूचित किया है, कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब जन सेवा केंद्रों पर आयुष्मान /गोल्डन कार्ड बिना किसी भुगतान के निःशुल्क बनाये जाएंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है, इसके तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।गोल्डन कार्ड धारक सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकते हैं।निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड, परिवार की पहचान हेतु राशन कार्ड/ परिवार रजिस्टर की नकल/ प्रधानमंत्री जी का पत्र की अनिवार्यता होगी।जिले के सभी सूचीबद्ध अस्पतालों एवं जन सेवा केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जाएंगे।
डीएम ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में असुविधा से बचने के लिए पात्र व्यक्ति पहले से ही आयुष्मान कार्ड बनवाकर रखें।अस्पताल जाने से पहले आयुष्मान कार्ड अथवा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज लेकर जाएं एवं अस्पताल में अपनी पात्रता के बारे में अवश्य सूचित करें।पात्रता जानने के लिए 180018004444 पर कॉल करें या नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *