नेशनल मीडिया 24×7
महोबा में समाज सेवी विनोद पुरवार ने कोरोना वेक्सीन लगवाई और बताया कि उन्होंने कोविड की वैक्सीन लगवाई है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है। सभी आमजन से अपील है कि वे भी वैक्सीन लगवाएं और अपना जीवन सुरक्षित बनाएं। कोरोना से बचाव को लेकर भारत में तैयार टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका लगवाना बहुत ही आसान है। खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है। अपनी बारी आने पर हर किसी को टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीका लगवाना चाहिए।