नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में जनपद में संचालित हो रहे “मिशन शक्ति” महाभियान कार्यक्रम के तहत उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरुक किये जाने हेतु चलाये जा रहे महाभियान मिशनशक्ति के तहत नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह मय टीम के साथ हामीदिया इस्लामिया इण्टर कालेज, पनवाडी-महोबा में कालेज प्राचार्य श्री नब्बन हुसैन रिजवी की मौजूदगी में मिशनशक्ति जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित कालेज की छात्राओं को नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व नारी सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया ।
तथा उन्हे हेल्पलाइन नम्बरों- वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकाल सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108 एवं सभी को जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही उन्हे साइबर अपराध एवं महिला कानूनो की भी जानकारी दी गई । साथ ही टीम द्वारा उपस्थित सभी को मिशन शक्ति जागरुकता हेतु पम्पलेट्स भी वितरित किये गये ।
साथ ही टीम द्वारा मौजूद छात्रों को लड़कियों पर छीटाकशी/छेड़खानी करने व महिला सम्बन्धी अपराध करने से बचने की सलाह दी गई । उन्हे बताया गया कि कानून सभी के लिए बराबर है । बाल अपराध के खिलाफ भी कार्यवाही होगी । किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी होने पर तुरन्त चाइन्ड केयर नं0 1098 पर फोन कर सकते हैं ।