नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – कबरई विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम बरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र सम्मान समारोह में पहुंचकर जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने विद्यालय के पुरातन छात्र सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक श्री राम आसरे तिवारी एवं सेवानिवृत्त सींचपाल उमाशंकर तिवारी को प्रशस्ति पत्र एवं शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों से संवाद करते हुए यह जानने की कोशिश की, कि भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैं।उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आभा मिश्रा को निर्देशित किया कि अध्यापक गण बच्चों को पढ़ाने के दौरान उनके भविष्य के बारे में जरूर जागरूक करें और तदनुसार उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शुरू से ही तैयार करें।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु रास्ता तय करने के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी भी दी जाए।उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे सपने नहीं देखेंगे तब तक वे आगे नहीं बढ़ेंगे।
उन्होंने बच्चों से मिड डे मील के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों को जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक भ्रमण कराने हेतु प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया।इसके उपरांत डीएम ने विद्यालय की कक्षाएं, प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय, रसोई घर एवं कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की छूटी हुई बाउंड्री वाल तथा बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनवाने हेतु प्रभारी बीएसए क्षमा पांडे को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि आज से पूरे जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय खुलने जा रहे रहे हैं, अतः शासन के निर्देशानुसार तय शेड्यूल के मुताबिक सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ कराया जाए।
पूर्व की भांति पुरातन छात्र सम्मान समारोह जिले के 600 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित किया गया,जिसमें इन विद्यालयों से पढ़े हुए लगभग 800 से अधिक बच्चों को प्रशस्ति पत्र व श्रीफल एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।