महोबा जिलाधिकारी को पुरानी पेँशन बहाली नगदीकरन बहाली, सहित 27 सूत्रीय मांगों क़ो लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने ज्ञापन सौंपा

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा – पुरानी पेँशन बहाली नगदीकरन बहाली, सहित 27 सूत्रीय मांगों क़ो लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहन पर दिनांक 19 फरवरी से 27 फरवरी तक हाथों में काली पट्टी बांधकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया तथा आज एक ज्ञापन श्री सतेन्द्र कुमार जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री जी क़ो सौपा गया,

साथ ही निर्णय लिया की यदी सत्रह मार्च तक मांगों पर कार्यवाई नहीं होती तो अट्टारह मार्च क़ो समस्त कर्मचारी उपवास रखकर धरना देकर ज्ञापन देंगे, इसके बाद आंदोलन की अगली रणनीति तय होगी,

आज ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, मन्त्री सुलेमान खान, मन्डल अध्यक्ष अजय निगम, पूर्व अध्यक्ष अमर सिह बुंदेला, संरक्षक सुनील शर्मा, राजेश निगम, कामेष कुंवर सिह कृषि विभाग, के के साहू जी राजस्व विभाग कालका प्रसाद, आशीष दिवेदी, pwd, दीपशिखा, राधा सिह, ईमरान खान चकबंदी, माणिक जी ,आदि सम्मिलित रहें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *