जीवन में किसी पर आश्रित ना रहे एनएसएस स्वयंसेवी छात्र -सीडीओ महोबा

वीरभूमि एनएसएस विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

संवेदनशीलता से आती है सेवा कार्य करने की प्रेरणा*- सीडीओ डॉ हरीचरण सिंह

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा । वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी महोबा डॉ हरी चरण सिंह ने किया उन्होंने उद्घाटन भाषण में एनएसएस स्वयंसेवी छात्र छात्राओं से कहा कि वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में किसी पर आश्रित ना रहे सभी अपना काम स्वयं करें इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कई प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपने ऑफिस में जाकर के पहले स्वयं झाड़ू लगाते हैं ।

इसके बाद अपनी सीट पर बैठ कर अपना कार्य संपादित करते हैं उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता से ही सेवा का भाव विकसित होता है एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं में संवेदनशीलता विकसित होनी चाहिए सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को अपने शिविर स्थल में लोगों को विभिन्न क्रियाकलापों के लिए जागरूक करना चाहिए जिससे लोगों में आश्रित रहने की प्रवृत्ति खत्म हो सके उन्होंने शिवराज थियो को श्रम सेवा गरीबों की सेवा वृद्धों की सेवा प्रौढ़ शिक्षा समाज व देश सेवा की प्रेरणा दी।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ एनएसएस की छात्राओं ने सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर लेफ्टिनेंट सुशील बाबू धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे इन साधनों का सदुपयोग करते हुए स्वयं सीखे तथा समाज को साक्षर बनाते हुए आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दें इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार पांडे इकाई दो कि कार्यक्रम अधिकारी डॉ मधुबाला सरोजिनी तथा इकाई 3 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसएस राजपूत मौजूद रहे उद्घाटन के बाद सभी स्वयंसेवी शिविर स्थल क्रमश: जैनतीर्थ पुरातात्विक महत्व का स्थान ,भटीपुरा व सेखू नगर के लिए प्रस्थान कर गए जहां वह 7 दिन तक विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *