नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा 19 फरवरी 2021- जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 हेतु सीधे कृृषकों से गेंहूं खरीद करने की तैयारियाँ करने की तैयारियाँ तेज गति से चल रहीं हैं।जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने गेंहूं खरीद सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) को प्रभारी अधिकारी गेंहूं खरीद नामित किया है।गेंहूँ खरीद हेतु खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 05, पीसीएफ के 35, मण्डी समिति व भारतीय खाद्य निगम का एक-एक क्रय केन्द्र अनुमोदित किया है।इस प्रकार आगामी रबी विपणन वर्ष 2021-22 में जनपद में कुल 42 क्रय केन्द्रों पर गेंहूँ की खरीद की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद में कार्यरत सभी क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार गेंहूँ क्रय हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर लें।