बसंत पंचमी में महोबा जिले के महत्वपूर्ण शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह का हुआ भव्य आयोजन

नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जिले के महत्वपूर्ण शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया।इस मौके पर वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को श्रीफल, शॉल, पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कॉलेज प्रांगण में अवस्थित शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया गया।

इसके साथ ही शहीद श्री जगदीश प्रसाद यादव स्मारक ग्राम पचपहरा, शहीद श्री बालेन्द्र सिंह, चबूतरा ग्राम गंज, शहीद श्री दिनेश बुधौलिया सुभाषनगर महोबा शहीद श्री राकेश चौरसिया मलकपुरा महोबा में क्रमशः बीडीओ कबरई, एडीओ पंचायत कामता प्रसाद वर्मा, तहसीलदार महोबा बालकृष्ण सिंह एवं जिला पूर्ति अधिकारी की अगुआई में यहां स्थापित शहीद स्थलों/ स्मारकों पर पुष्पार्पण व माल्यार्पण किया गया।

वीरभूमि कॉलेज में सूचना विभाग द्वारा एल ईडी वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअली किये गए महाराजा सुहेलदेव स्मारक व चित्तौरा झील विकास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण महाविद्यालय में उपस्थित शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, वीरभूमि के एनएसएस के छात्र-छात्राओं, सेंट जोसेफ्स विद्यालय, डीएवी इंटर कालेज, जीआईसी और जीजीआईसी के स्काउट एंड गाइड्स को दिखाया गया।इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुति की गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने महाराजा सुहेलदेव जी के शौर्य एवं बलिदान के बारे में जानकारी दी गयी।

वीरभूमि में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी आर.एस. वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, प्राचार्य वीर भूमि महाविद्यालय सुशील बाबू, अध्यक्ष हमीरपुर डिस्ट्रिक को ऑपरेटिव बैंक चक्रपाणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *