महोबा में प्रभारी मंत्री ने जिला योजना की बैठक में जिला योजना संरचना 2021-22 में प्रस्तावित 28549.00 लाख रुपये के परिव्यय को दी मंजूरी

नेशनल मीडिया 24×7
महोबा में मा0 राज्यमंत्री,समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विकास विभाग उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता व जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार की उपस्थिति में जिले की वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवसंरचना तय करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी।जनपद की प्रस्तावित जिला विकास योजना में उत्पादन में वृद्धि, बेरोजगारी को दूर करने, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आर्थिक व सामाजिक अवस्थापना सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा जिले के समग्र विकास कार्यक्रमों की वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवसंरचना तय करने हेतु कुल 28549.00 लाख रुपए की कार्ययोजनाएं प्रस्तावित की गयीं, जिनको प्रभारी मंत्री जी ने समिति के सदस्यों की अनुमति से सहर्ष अनुमोदित किया।कृषि एवं लघु सिंचाई कार्यक्रमों हेतु रू० 252.25 लाख,रोजगार कार्यक्रमों हेतु रू० 5958.31 लाख,गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आवासीय सुविधाओं हेतु रू० 1615.20 लाख,कल्याणकारी योजनाओं हेतु रू० 2097.48 लाख, ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति हेतु रू० 8553 लाख,शिक्षा व्यवस्था हेतु रू० 932.71लाख,स्वास्थ्य के अंतर्गत एलोपैथिक/आयुर्वेदिक/यूनानी/ होमियोपैथिक चिकित्सालयों की स्थापना एवं विस्तार हेतु, रू० 1071.52 लाख, ग्राम पंचायतों में पंचायती भवन एवं स्वच्छ शौचालयों के निर्माण हेतु रू० 1085 लाख एवं केंद्र पुरोनिधानित योजनाओं हेतु कुल रू० 6792.21 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है, जो कुल प्रस्तावित परिव्यय का 23.79 प्रतिशत है।

बैठक में प्रस्तावित परिव्यय के अनुमोदन के उपरांत मा0 प्रभारी मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार होने की शिकायत मिली है।उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने डीएफओ नरेंद्र सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 4678400 पौधे रोपित किये गए थे, जिनमें से अधिकांश पौधे जीवित नहीं रहे।इस वर्ष 5430000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है, पौधे पूरी तैयारी के साथ लगवाए जाएं ताकि एक भी पौधा न मरे।इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने जिले में डीएम द्वारा शुरू किए गए विभिन्न रोजगारपरक प्रेरणा कार्यक्रम ( प्रेरणा कैंटीन, प्रेरणा डेयरी, प्रेरणा ब्यूटी पार्लर आदि) एवं खनन रोजगार मेला की सराहना की।उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो ग्राम पंचायत सचिवालय में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करने का कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही लाभप्रद होगा, लोगों को आसानी से स्थानीय स्तर पर ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त हो सकेंगीं।उन्होंने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत भी अच्छा कार्य किया जा रहा है, इससे 2022 तक हर गांव में हर घर में पानी का कनेक्शन हो जाएगा और लोगों को पेयजलापूर्ति आसानी से हो सकेगी।
बैठक में डीएम सत्येंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, सांसद प्रतिनिधि डॉ संतोष चौरसिया, नगरपालिका महोबा चैयरमेन दिलाशा तिवारी सहित अन्य गणमान्य समिति के सदस्य तथा अधिकारी गण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *