नेशनल मीडिया 24×7-
महोबा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट सभागार में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर डीएम सत्येंद्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के सम्बंध में शपथ दिलाते हुए घोषणा की। कहा कि “हम सभी महोबा जनपद के जिम्मेदार नागरिक हैं।जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगें।कुष्ठ रोगी को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें।इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेगें । इसके साथ हम यह भी घोषणा करते है कि हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नही करेगें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देगें।हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए बापू जी के आदर्शों पर चलेगें और उनको समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देगें।
इस दौरान एडीएम आरएस वर्मा, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार एवं सौरभ पांडेय, डीएसओ एसपी शाक्य, डिप्टी आरएमओ आर के पांडेय, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित कलेक्ट्रेट में कार्यरत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।