नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध- प्रर्दशन जारी है और किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। मोदी सरकार कानूनों को वापस नहीं लेना चाहती है, वहीं किसानों को इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है। इस सबके बीच इस विवाद को सुलझाने की भी लगातार कोशिश जारी है। अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी भी हरकत में आ चुकी है और कहा गया है कि पहली बैठक 21 जनवरी को होगी।